Skip to main content + -


प्रक्रिया एवं आवश्‍यक अभिलेखों का विवरण

क्र. विवरण उपकरणों का विवरण Please See/Click Fees
1 34.1 (क) नाप-तौल उपकरणों का मूल मुंद्राकन ( ऐसे नापतौल उपकरण जो नापतौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते है ) कराने के संबंध में आवेदन मैकेनिकल तौल माप उपकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण (समस्त बांट,माप धारित 5 मिली.लीटर से 20 लीटर तक,लम्बाई माप,डंडी वाले तराजु
(बीम स्केल),मैकेनिकल अथवा डिजिटल तौल उपकरण (टेबल टॉप एवं पोर्टेबल ),प्लाजा मापनी ,काउंटर मशीन )
2 34.1 (ख़) नाप-तौल उपकरणों का मूल मुंद्राकन ( नापतौल उपकरण जो अपने स्थान से हटाए नहीं जाना चाहिए ) कराने के संबंध में आवेदन ऑटोमेटिक व्हेइंग मशीन ,क्षमता माप 100 लीटर और अधिक ,प्रूविंग मेज़र्स,मैकेनिकल अथवा डिजिटल तौल उपकरण (डॉर्मेंट अथवा वेब्रिज ),व्हीकल टैंक ,आयतन मापक अन्य उपकरण।
3 34.2 पेट्रोल डीजल पंप का मूल मुद्रांकन करने के संबंध में आवेदन पेट्रोल ,डीजल डिस्पेंसर पंप मशीन के निर्माता कंपनी का नाम /मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक ,अधिकतम क्षमता ,नोज़ल की संख्या और टोटलाईजर की संख्या इत्यादि।
4 34.3 फ्लो मीटर का मूल मुंद्राकन कराने के संबंध में आवेदन फ्लो (प्रवाह ) मीटर के निर्माता कंपनी का नाम ,मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक ,अधिकतम क्षमता फ्लो रेट इत्यादि।
5 34.4 ऑटो रिक्शा /टेक्सी मीटर का मूल मुंद्राकन कराने के संबंध में आवेदन फेयर मीटर के निर्माता कंपनी का नाम ,मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक इत्यादि।
6 34.5 सी.एन.जी./एल.पी.जी./डिस्पेंसर पंप का मूल मुंद्राकन कराने के संबंध में आवेदन सी.एन.जी /एल.पी.जी. डिस्पेंसर /पंप के निर्माता कंपनी का नाम ,मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक,अधिकतम क्षमता,नोजल की संख्या तथा टोटलाईजर की संख्या इत्यादि।
7 34.6 स्टोरेज टैंक का मूल मुंद्राकन कराने के संबंध में आवेदन स्टोरेज टैंक के निर्माता का विवरण ,मेक ,टैंक की छत का प्रकार ,टैंक की क्षमता,स्टोरेज किये जाने वाले पदार्थ का विवरण
8 34.7 (क) नाप-तौल उपकरणों का पुनः सत्यापन ( ऐसे नापतौल उपकरण जो नापतौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते है) कराने के संबंध में आवेदन मैकेनिकल तौल माप उपकरण एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण (समस्त बाँट ,माप धारिता 5 मिलि लीटर से 20लीटर तक,लंबाई माप ,डंडी वाले तराजु,मैकेनिकल अथवा डिजिटल तौल उपकरण (टेबल टॉप एवं पोर्टेबल ),डॉक्टरी थर्मामीटर,प्याला मापनी,काउंटर मशीन,रक्तचाप मापक यंत्र )
9 34.7 (ख़) नाप-तौल उपकरणों का पुनः सत्यापन ( नापतौल उपकरण जो अपने स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए ) कराने के संबंध में आवेदन आटोमेटिक व्हेइंग मशीन,क्षमता माप 100 लीटर और अधिक प्रूविंग मेज़र्स,मैकेनिकल अथवा डिजिटल तौल उपकरण (डॉर्मेंट अथवा ),वाटर मीटर ,व्हीकल टैंक ,आयतन मापक अन्य उपकरण।
10 34.8 पेट्रोल पंप का पुनः सत्यापन कराने के संबंध में आवेदन पेट्रोल ,डीजल डिस्पेंसर पंप मशीन के निर्माता कंपनी का नाम /मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक ,अधिकतम क्षमता ,नोज़ल की संख्या और टोटलाईजर की संख्या इत्यादि।
11 34.9 फ्लो मीटर का पुनः सत्यापन कराने के संबंध में आवेदन फ्लो (प्रवाह ) मीटर के निर्माता कंपनी का नाम ,मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक ,अधिकतम क्षमता फ्लो रेट इत्यादि।
12 34.10 ऑटो रिक्शा /टेक्सी मीटर का पुनः सत्यापन कराने के संबंध में आवेदन फेयर मीटर के निर्माता कंपनी का नाम ,मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक इत्यादि।
13 34.11 सी.एन.जी./एल.पी.जी./डिस्पेंसर पंप का पुनः सत्यापन कराने के संबंध में आवेदन सी.एन.जी /एल.पी.जी. डिस्पेंसर /पंप के निर्माता कंपनी का नाम ,मेक ,मॉडल क्रमांक ,मशीन क्रमांक,अधिकतम क्षमता,नोजल की संख्या तथा टोटलाईजर की संख्या इत्यादि।
14 34.12 स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन कराने के संबंध में आवेदन स्टोरेज टैंक के निर्माता का विवरण ,मेक ,टैंक की छत का प्रकार ,टैंक की क्षमता,स्टोरेज किये जाने वाले पदार्थ का विवरण

 

Note:- The Procedure for Registration, Licenses, Renewals and Verifications is same irrespective of Risk category, Size of firm, business location and Foreign/ Domestic investor.